Hindi, asked by sangitagharat318, 1 month ago

21
निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त अव्यय ढुँढ कर उसका भेद लीखिए

जुलिया बहुत रोई।​

Answers

Answered by ankushrathour2004
3

Answer:

क्रियाविशेषण अव्यय 

1 - क्रियाविशेषण अव्यय - जो अव्यय किसी क्रिया की विशेषता बताते हैं ,वे क्रिया विशेषण कहलाते  हैं , जैसे - मैं बहुत थक गया हूँ ।

क्रियाविशेषण के चार भेद हैं -

1 - कालवाचक  क्रियाविशेषण - जिन शब्दों से कालसंबंधी क्रिया की विशेषता का बोध हो ,

जैसे - कल ,आज ,परसों ,जब ,तब सायं आदि ! ( कृष्ण कल जाएगा । )

2 - स्थानवाचक  क्रियाविशेषण - जो  क्रियाविशेषण क्रिया के होने या न होने के स्थान का बोध कराएँ ,

जैसे - यहाँ ,इधर ,उधर ,बाहर ,आगे ,पीछे ,आमने ,सामने ,दाएँ ,बाएँ आदि

( उधर मत जाओ । )

3 - परिमाणवाचक  क्रियाविशेषण - जहाँ क्रिया के परिमाण / मात्रा की विशेषता का बोध हो ,

जैसे - जरा ,थोड़ा , कुछ ,अधिक ,कितना ,केवल आदि ! ( कम खाओ )

4 - रीतिवाचक  क्रियाविशेषण - इसमें क्रिया के होने के ढंग का पता चलता है , जैसे - जोर से,

धीरे -धीरे ,भली -भाँति ,ऐसे ,सहसा ,सच ,तेज ,नहीं ,कैसे ,वैसे ,ज्यों ,त्यों आदि !

( वह पैदल चलता है । )

Similar questions