Hindi, asked by KushalKumar2985, 1 year ago

21 sadi ka bharat in hindi nibhane

Answers

Answered by Rutvivekariya
3
the answer is ekis shaadi ka Bharat and if the answer is wrong the sorry
Answered by adityakjha24
2


इतिहास मे “ सोने की चिड़िया “ के नाम से प्रख्यात भारत , 21 वी सदी मे फिर प्रगति के पथ पर चल पड़ा है। आज भारत पूरे विश्व मे सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति के रूप मे उभर रहा एक विकासशील देश है। 21 वी सदी मे विज्ञान , शिक्षा , तकनीकी , सभी क्षेत्र मे भारत निरंतर विकास कर रहा है। मंगल गृह के लिए सफलता पूर्वक यान भेजने के साथ ही भारत अन्तरिक्ष क्षेत्र मे 21 वी सदी के उन चुनिन्दा देशो मे से एक बन गया है , जिनके पास मंगल गृह तक जाने की क्षमता है।। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो भारत ने पोलियो नामक बीमारी का देश से उन्मूलन किया है। आज भारतीय सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रोद्योगिकी कंपनियाँ विश्व मे अपना कीर्तिमान बना रही है। भारत की सकाल घरेलू उत्पाद बढ्ने के साथ साथ निर्यात भी काफी बढ़ा है । पेट्रोलियम तेलशोधन कारखाने , स्टील कारखाने, सीमेंट कारखाने , रसायन कारखाने आदि मे निरंतर प्रगति हो रही है । ताप बिजली, परमाणु बिजली , जल विद्दुत एवं सोलर बिजली के क्षेत्र मे भारत एक नई दिशा मे आगे बढ़ा है। परिवहन के क्षेत्र मे नई नई सदको का विकास किया जा रहा है । कृषि के क्षेत्र मे नई नई तकनीकों के इस्तेमाल से कृषि उत्पादन बढ़ा है । निरंतर प्रगति के कारण ही पूरे विश्व की नजरे 21 वी सदी के भारत पर टिकी है, इसीलिए कई विदेशी कंपनियाँ भारत मे आने के लिए इच्छुक हैं। भारतीय समाज भी प्रगति की राह पर है। शिक्षा दर मे वृद्धि हुई है और भारतीयों के जीवन स्तर मे सुधार आया है ।
21 वी सदी का भारत निश्चित रूप से एक प्रगति शील देश है जो विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बना रहा है ।




Similar questions