Political Science, asked by khanhanif1668, 1 month ago

21 "शांति को सर्वोत्तम रूप में तभी पाया जा सकता है जब स्वतंत्रता, समानता और न्याय
कायम हो । इस कथन के पक्ष में कोई चार तर्क लिखिए।
"Peace can be best realised when there is freedom, equality and
(4)​

Answers

Answered by anamikaamishra7189
0

Yes, I agree with the statement because: <br> (a) Peace has occupied a central place in the original teachings of religions which has been advocated by various philosophers like Mahatma Gandhi, etc. <br> (b) Peace is an essential ingredient to establish democracy with two basic principles freedom and equality and justice and human rights. <br> (c) Social inequalities and wrong practices of caste, religion, language may produce large scale evil consequences: <br> (i) Sometimes, traditional caste system treats some peoplees untouchables.

Answered by mad210216
0

शांति की स्थापना

Explanation:

  • हाँ, मेरा भी यही मानना है कि शान्ति को सर्वोत्तम रूप में तभी पाया जा सकता है जब स्वतन्त्रता, समानता और न्याय कायम हो
  • इस कथन के पक्ष में चार तर्क निम्नलिखित है:
  • शांति इंसान, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती हैl इसे स्थापित करने के लिए स्वतन्त्रता, समानता और न्याय बहुत जरूरी होते है।
  • यदि समाज में लोगों के साथ असमानता हो रही है, तो लोगों में जलन, द्वेष की भावनाएं फैलती है और इसका विरोध करते हुए लोग आंदोलन कर सकते है, जिससे वातावरण अशांत होता है।
  • स्वतंत्रता हर इंसान का अधिकार है और जब कोई इस अधिकार से वंचित रहता है, तो इसे पाने के लिए वह शांत न बैठकर संघर्ष करता है, जिससे अशांतता फैलती है।
  • कोई भी इंसान खुद पर हो रहे अन्याय को सहन नही कर सकता।न्याय के लिए लोग किसी से भी लड़ पड़ते है और समाज को अशांत कर देते है।
Similar questions