Chinese, asked by ramtaharrajak, 3 months ago

.21 दिये गये मानचित्र में निम्न को दर्शाइए
(i) जापान
(ii) कैस्पियन सागर
(ii) इंग्लिश चैनल (iv) सहारा मरुस्थल​

Answers

Answered by ssakharamayadava
10

Explanation:

दिए दिए गए मानचित्र में निम्न को दर्शाइए जापान कैप्सियम सागर में इंग्लिश चैनल सहारा मरुस्थल

Answered by krishna210398
1
Answer :- सहारा मरुस्थलीय
Explanation:- सहारा एक निम्न मरुस्थलीय पठार है जिसकी औसत ऊँचाई ३०० मीटर है। इस उष्णकटिबंधीय मरूभूमि का आंतरायिक इतिहास लगभग ३० लाख वर्ष पुराना है। यहाँ कुछ निम्न ज्वालामुखी पर्वत भी हैं जिनमें अल्जीरिया का होगर तथा लीबिया का टिबेस्टी पर्वत मुख्य हैं। टिबेस्टी पर्वत पर स्थित ईमी कूसी ज्वालामुखी सहारा का सबसे ऊँचा स्थान है जिसकी ऊँचाई ३,४१५ मीटर है। हवा के साथ बनते विशाल बालू के टीले एवं खड्ड इसकी सामान्य भू-प्रकृति बनाते हैं। सहारा मरुस्थल के पश्चिम में विशेष रूप से मरिसिनिया क्षेत्र में बड़े-बड़े बालू के टीले पाये जाते हैं। कुछ रेत के टिब्बों की ऊंचाई १८० मीटर (६०० फीट) तक पहुँच सकती है। सहारा के मरुस्थल में कहीं-कहीं कुआँ, नदी, या झरना द्वारा सिंचाई की सुविधा के कारण हरे-भरे मरुद्यान पाये जाते हैं। कुफारा, टूयाट, वेडेले, टिनेककूक, एलजूफ सहारा के प्रमुख मरु-उद्यान हैं। कहीं-कहीं नदीयों की शुष्क घाटियाँ हैं जिन्हें वाडी कहते हैं।यहाँ खारी पानी की झीलें मिलती हैं।
#SPJ3



Similar questions