22 जून 1908 ई. को चितौड़गढ में राशमी परगना स्थित मातृकुण्डियॉ नामक स्थान पर कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) जाट किसान आन्दोलन
(c) भगत आन्दोलन
(d) दूधवा खारा किसान आन्दोलन
Answers
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟
▶22 जून 1908 ई. को चितौड़गढ में राशमी परगना स्थित मातृकुण्डियॉ नामक स्थान पर कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ?
➙ भगत आन्दोलन
________
धन्यवाद...✊
विकल्प (b) सही उत्तर:- जाट किसान आंदोलन
- जाट किसान आंदोलन 22 जून 18 सो 80 ईस्वी में फतेह सिंह के द्वारा किसानों पर लगाए गए कर के कारण इस आंदोलन की शुरुआत हुई है आंदोलन चित्तौड़गढ़ के मात्र कुंडिया राशमी तहसील स्थान से जाटों के द्वारा शुरू हुआ मात्र कुंडी को राजस्थान का हरिद्वार कहा जाता है।
(a) मेव किसान आंदोलन:-
मेव किसान आंदोलन (1932 से 1933 तक मेवात -अलवर ,भरतपुर में ) राजस्थान का एकमात्र किसान आंदोलन जिसमें सांप्रदायिक हिंसा हुई। 1933 में अलवर के महाराजा ने सभी मांगों को मान लिया था।
(c) भगत आंदोलन
भगत आंदोलन :- 1913 में आश्विन शुल्क पूर्णिमा को मानगढ़ की पहाड़ी पर हो रही बैठक को घेरकर मेवाड़ भील कोर ने गोलियां चलाई जिसमें 1500 से अधिक भीड़ मारे गए। मेवाड़ भील कोर का गठन खैरवाड़ा में 1841 में किया गया था आज भी इस स्थान पर आश्विन शुल्क पूर्णिमा को मेला लगता है।
(d) दूधवा खारा किसान आंदोलन:-
यह आंदोलन 1942 में दुधवा खारा आंदोलन एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता आंदोलन था। इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कुछ महत्वपूर्ण लोग हनुमान सिंह बुडानिया और न्योला राम जरिया थे । स्वतंत्रता के संग्राम में शामिल होने के लिए नेताओं ने बीकानेर राज्य 'प्रजा परिषद' में भाग लिया दुधवा खारा राजस्थान के चुरू जिले में स्थित एक गांव है।
For more questions
https://brainly.in/question/31738079
https://brainly.in/question/15495034
#SPJ3