22.कोलतार से नैफ्थलीन की
गोलियाँ प्राप्त की जाती हैं और इनका
उपयोग किसे भगाने के लिए किया
जाता है-
Answers
कोलतार से नैफ्थलीन की गोलियां प्राप्त की जाती हैं, इनका उपयोग कपड़ों में रखने वाले कीड़ो, छोटे जीवाणुओं, किताबों आदि में लगने वाले दीमकों तथा काक्रोच आदि को भगाने के लिये लिये किया जाता है।
हमारे घरों में कपड़ों, किताबों आदि को लंबे समय यूँ ही अलमारी आदि में रखने पर उनमें अक्सर कीड़े- दीमक लग जाते हैं। नैफ्थलीन की गोलियां का उपयोग करने से यह कीड़े, दीमक कपड़े व किताबों में नहीं लगते।
नैफ्थलीन एक सफेद रंग का क्रिस्टीलय ठोस पदार्थ होता है, जो एक हाइड्रोकार्बन है। ये कोलतार का ही एक रूप है। इसका सूत्र रसायनिक सूत्र C₁₀H₈ है।
नैफ्थलीन से उन गोलियों को निर्माण किया जाता है जो घरों में कपड़ों-किताबों आदि में कीड़े लगने से बचाती हैं। इन गोलियों से एक विशेष तरह की गंध निकलती रहती है, जिससे छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े या तो मर जाते हैं, या भाग जाते हैं। आम भाषा में इन गोलियों को ‘फिनायल की गोलियां’ कहा जाता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼