22 दिसंबर को होने वाला बायोलॉजी प्लस वन का पेपर बताइए
Answers
Answer:
सीबीएसई की 12वीं क्लास की जीव विज्ञान की परीक्षा शनिवार 14 मार्च को हुई। परीक्षा सुबह के 10.30 बजे शुरू हुई थी और 1.30 बजे समाप्त हुई। इस साल 12वीं क्लास बायोलॉजी पेपर देने वाले छात्रों का कहना था कि बायोलॉजी का पेपर मॉडरेट था। यानी पेपर न ज्यादा मुश्किल और न ज्यादा आसान था। ज्यादातर छात्रों ने निर्धारित समय के अंदर पूरा पेपर कर लिया था। छात्रों ने बताया कि पेपर सिलेबस के अंदर से ही आया था और अपेक्षाकृत आसान था।
Explanation:
पैटर्न
पेपर में कुल 27 सावल और पांच सेक्शन थे। छात्रों को सभी सवालों का जवाब देना था। नीचे विस्तार से पेपर का पैटर्न दिया गया है।
* सेक्शन ए में सवाल नंबर 1 से पांच तक था। उसमें एक-एक नंबर का बहुविकल्पीय सवाल दिया गया था।
* सेक्शन बी में 6 से 12 नंबर तक सवाल था। उसमें दो-दो नंबरों का शॉर्ट आंसर टाइप सवाल था।
सेक्शन सी में 13 से 21 नंबर सवाल था। उसमें तीन-तीन नंबरों का शॉर्ट आंसर टाइप सवाल था।
* सेक्शन डी में 22 से 24 नंबर सवाल था। इस सेक्शन में स्थिति आधारित छोटे जवाब वाले सवाल थे जिनके लिए तीन-तीन नंबर निर्धारित थे।
* सेक्शन ई में 25 से 27 नंबर सवाल बड़े जवाब वाले सवाल थे जिनके लिए पांच-पांच नंबर निर्धारित थे।
#I hope it's helpful for you