22. वाक्यानि कथाक्रमानुसारेण लिखतक) माता तं बालकं प्रतिदिनम् अपाठयत्।ख) विद्यालये सर्वे तं 'मूर्खः' इति कथयन्ति स्म।ग) बालकस्य नाम आल: आसीत्।घ) स: महान् वैज्ञानिकः अभवत्।ङ) माता अवदत् - "पुत्र! निराश: मा भव।"च) आल: परिश्रमेण अपठत्।
Answers
Answered by
0
Answer:
हमने सब कुछ खो दिया है, कुछ भी नहीं बचा है, हमें उससे बहुत उम्मीद थी. इतनी कम उम्र में, मेरे भांजे ने परिवार और देश का नाम चमका दिया था. पर अब सब ख़त्म हो गया है."- ये शब्द है पहलवान सागर राणा के मामा आनंद सिंह के.
सागर राणा हाल ही में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में हुए झगड़े में मारे गए थे.
बीबीसी से फ़ोन पर बात करते हुए आनंद सिंह ने बताया कि सागर हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे, लेकिन कुश्ती के गुर सीखने के लिए उन्होंने 14 साल की उम्र में ही दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर दिया था.
सागर के पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के तौर पर काम कर रहे हैं.
Similar questions