22(ZN)
ख) निम्नलिखित में से कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर'
2
की रचना है
i) 'उरुज्योति'
"ii) 'अग्नि की उड़ान'
iii) 'महके आँगन चहके द्वार'
iv) 'मेरे विचार' ।
TAIT की शानाशा' किस विधा की रचन
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ iii) महके आँगन चहके द्वार
व्याख्या :
‘महके आँगन चहके द्वार’ कन्हैयालाल ‘प्रभाकर’ द्वारा रचित रचना है।
कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं। उनका जन्म 30 मई 1906 को सहारनपुर नामक शहर में हुआ था। कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर की प्रमुख रचनाओं में धरती के फूल, आकाश के तारे, माटी हो गई सोना, जिंदगी मुस्कुराई, भूले बिसरे चेहरे, दीप जले शंख बजे, बाजे पायलिया के घुंघरू, रॉबर्ट नर्सिंग होम में, क्षण बोले कर मुस्काए, महके आँगन चहके द्वारा के नाम प्रमुख हैं।
Answered by
0
Answer:
(iii)
Explanation:
Similar questions