Hindi, asked by subbu7554, 4 months ago


23. अमीना का दिल कचोट रहा है । (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए।)..त
हरि
उत्साह बढ़ना
निराश होना
व्याकुल होना​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अमीना का दिल कचोट रहा है । (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए।)

उत्साह बढ़ना

निराश होना

व्याकुल होना

सही जवाब :

व्याकुल होना।

व्याख्या :

अमीना का दिल कचोट रहा है । इस मुहावरे का अर्थ व्याकुल होना होगा।

मुहावरा : दिल कचोट रहा है।

अर्थ : व्याकुल होना, बहुत दुखी होना, खुद को धिक्कारना।

वाक्य प्रयोग : माँ ने जब अपने दो वर्षीय पुत्र को छोटी सी बात पर जोरदार चाँटा मार दिया तो उसकी मासूम रोनी सूरत देखकर उसका दिल कचोटने लगा।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/23431757

मुहावरे का अर्थ लिखिए और वाक्य बनाइए

• शीश नवाना -

https://brainly.in/question/17732590

बखान करना का अर्थ और वाक्य प्रयोग ?

Answered by sadiaanam
0

Answer:  अमीना का दिल कचोट रहा है । मुहावरे का अर्थ : व्याकुल होना

Explanation:

मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को ‘रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द ‘मुहावरे’ का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका। संस्कृत वाङ्मय में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता। कुछ लोग इसके लिए ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं। वी०एस० आप्टे ने अपने ‘इंगलिश-संस्कृत कोश’ में मुहावरे के पर्यायवाची शब्दों में ‘वाक्-पद्धति', ‘वाक् रीति’, ‘वाक्-व्यवहार’ और ‘विशिष्ट स्वरूप' को लिखा है। पराड़कर जी ने ‘वाक्-सम्प्रदाय’ को मुहावरे का पर्यायवाची माना है। काका कालेलकर ने ‘वाक्-प्रचार’ को ‘मुहावरे’ के लिए ‘रूढ़ि’ शब्द का सुझाव दिया है। यूनानी भाषा में ‘मुहावरे’ को ‘ईडियोमा’, फ्रेंच में ‘इंडियाटिस्मी’ और अंग्रेजी में ‘ईडिअम’ कहते हैं।

मोटे तौर पर जिस सुगठित शब्द-समूह से लक्षणाजन्य और कभी-कभी व्यंजनाजन्य कुछ विशिष्ट अर्थ निकलता है उसे मुहावरा कहते हैं। कई बार यह व्यंग्यात्मक भी होते हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा में अद्भुत चित्रमयता आती है। मुहावरों के बिना भाषा निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है। मुहावरे रोजमर्रा के काम के है।

https://brainly.in/question/34007484

#SPJ3

Similar questions