23 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने की इच्छा से आप अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जो दिल्ली में निवास करता है
Answers
23 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने की इच्छा से आप अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जो दिल्ली में निवास करता है:
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेल्लो समीर ,
हेल्लो समीर, आशा करता हूँ, तुम भी ठीक होंगे | मैं भी अपने स्थान में ठीक हूँ | मैं सोच रहा था कि इस बार हम दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने चलते है | 23 जनवरी को चलते है उस दिन रविवार है | हम सभी दोस्त आसानी से जा सकते है | तुम भी इस बारे में विचार करना | मेरा बहुत मन कर रहा है परेड देखने का | बहुत समय हो गया हम साथ मिलकर कहीं गए भी नहीं | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा मित्र,
रोहित शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14418802
नए साल की शुभकामनाएं देते हुए और संकल्प लेते हुए मित्र को पत्र लिखो?