23.
मनोविदालिता नामक मानसिक विकार का नाम सर्वप्रथम किसने प्रयोग किया ?
क्रेपलिन
(A)
फ्रायड
(B)
(C)
इनमें से कोई नहीं
(D)
ब्युलर
Who firstly used mental disorder as schizophrenia ?
(A)
Kraepelin
Freud
(B)
(C)
Bleuler
(D) None of them
Answers
Answered by
0
मनोविदालिता नामक मानसिक विकार का नाम सर्वप्रथम (D) ब्युलर ने प्रयोग किया । जिसे प्लियूलर भी लिखा जाता है ।
- उनका पूरा नाम युजेन ब्लेयुलेर था ।
- मनोविदलता एक मानसिक विकार हैं जिसे स्कित्सोफ़्रीनिया भी कहते हैं ।
- मनोविदलता का अर्थ है मन का टूट जाना l
- इस विकार में व्यक्ति असामान्य सामाजिक व्यवहार तथा वास्तविक को पहचान पाने में असमर्थ हो जाता है ।
- इस विकार में रोगी अकेला रहने लगता है।
- वह अपनी जिम्मेदारियों का पूरा ध्यान नहीं रख पाता।
- व्यक्ति खुद ही मुस्कुराता और बुदबुदाता रहता है।
- रोगी को आवाजे सुनाई देना, अजीबोगरीब आकृतियाँ दिखाई देना जैसे लक्षण महसूस होते हैं l
- रोगी को मन ही मन लगता है कि लोग उसके खिलाफ होकर उसके बारे में बातें कर रहे हैं और उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहे है l
अन्य विकल्पों की जानकारी
(A) क्रेपलिन : - क्रैपेलिन ने अपनी पुस्तक संस्करण में कहा है कि "पागलपन के नैदानिक नजरिए के लिए एक रोगसूचक से निर्णायक कदम" होता है l
(B) फ्रायड : - सिग्मंड फ्रायड को मनोविश्लेषण का जनक और पिता कहा जाता है l
For more questions
https://brainly.in/question/23946409
https://brainly.in/question/8341830
#SPJ2
Similar questions