Science, asked by mitbarot9772, 1 month ago

23. मरकरी और ब्रोमीन दोनों है। (अ) कमरे के तापमान पर तरत (ब) कमरे के तापमान पर ठोस (स) कमरे के तापमान पर गैसे (द) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ (अ) कमरे के तापमान पर तरल

मरकरी यानि पारा और ब्रोमीन दोनो कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पायी जाती है।

पारा एक ऐसी धातु है, जो कमरे के तापमान यानी सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में पाई जाती है। पारा सफेद रंग की एक चमकदार द्रव धातु है, जिसे आवर्त सारणी में Hg संकेत से दर्शाया जाता है। पारे की परमाणु संख्या 80 होती है। पारा सामान्य तापमान पर हमेशा द्रवीय अवस्थाय यानि तरल अवस्था में रहती है।

ब्रोमीन एक ऐसी अधातु है, जो सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में पाई जाती है। ये लाल रंग की तीक्ष्ण गंध वाली द्रव धातु है। ये अत्यन्त सक्रिय तत्व होने के कारण मुक्त अवस्था में नही पायी जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions