Hindi, asked by rohangavhane1976, 11 days ago

233, इंदिरा हौसिंग सोसायटी, कबनूर से अजय/अनिता पाटील अपने बेटे/बेटी
निखिल/निकीता, समता विद्यालय छात्रावास, सातारा को पत्र लिखकर समय का
सदुपयोग करने पर मार्गदर्शन करते हुए पत्र लिखते है ।​

Answers

Answered by Anonymous
13

233, इंदिरा हौसिंग सोसायटी

कबनूर

समता विद्यालय छात्रावास

दिनांक-14-03-2021

प्रिय पुत्र निखिल,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि , तुम भी स्वस्थ होंगे । तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो | इसलिए पिता होने के नाते , मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें समय का सदुपयोग के बारे में बताना चाहता हूँ । तुम्हें समय का सदुपयोग करना आना चाहिए | समय अमूल्य धन है इससे बढ़कर धन नहीं है हमें समय का महत्व को समझना चहिए हमें समय पर सही काम करना चाहिए । जीवन में सफल होने के लिए समय का पूरा ध्यान और समय के साथ चलना चाहिए । हमें हमेशा हर काम समय के अनुसार करना चाहिए । जो व्यक्ति समय के साथ काम करता वह सफल होता है । तुम्हें सभी बातों के बारे में ध्यान रखना है और आगे बढ़ना है । अब ध्यान रखना , जल्दी मिलेंगे ।

तुम्हारा पिता

अजय

Similar questions