Social Sciences, asked by adityaanandabc, 1 year ago

| 24. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया-
(A) पश्चिमी भारत में (B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में​

Answers

Answered by apurv78
3

may be option no. C can be the answer of the question

Answered by vikasbarman272
1

औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया : (D) दक्षिणी भारत में

  • औरंगजेब का जन्म 24 अक्टूबर 1618 ई. में हुआ था। औरंगजेब का जन्म दोहाद, गुजरात में हुआ था ।
  • औरंगजेब का विवाह फारस राजघराने की “दिलरास बानो बेगम” के साथ हुआ था ।
  • औरंगजेब के गुरु का नाम मीर मुहम्मद हकीम था ।
  • औरंगजेब ने औरंगाबाद [महाराष्ट्र] में बीबी के मकबरे का निर्माण कराया और गोलकुंडा को मुगल साम्राज्य में मिला दिया था ।
  • औरंगजेब के समय हिन्दू मनसबदारों की संख्या सबसे अधिक लगभग 337 थी ।
  • औरंगजेब अपने शासनकाल में सर्वाधिक हिन्दू अधिकारीयों की न्युक्ति करने वाला सम्राट बन गया था ।
  • औरंगजेब के बचपन का ज्यादातर समय नूरजहाँ के पास बीता था ।

अन्य विकल्पों की जानकारी

(A) पश्चिमी भारत में, (B) उत्तरी भारत में और (C) पूर्वी भारत में उन्होंने अधिकार किया । वहाँ उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षण व्यतीत नही किये थे ।

For more questions

https://brainly.in/question/42740413

https://brainly.in/question/42277543

#SPJ3

Similar questions