Math, asked by neelanshisharma14, 8 months ago

24 se kv walo ke pt 1 start hai hamare first paper maths ka hai plz send 4th chapter ke sare formula send kar sakta hai class 10 me hu me

Answers

Answered by mk4971957
10

Answer:

these are some tips

may be helpful

Step-by-step explanation:

मैथ्स से अधि‍कतर स्टूडेंट्स को डर लगता है और इसी घबराहट के चलते वे इस सब्जेक्ट को ठीक से पढ़ नहीं पाते. लिहाजा इस दिलचस्प विषय से उनकी दूरी बढ़ने लगती है.

स्टूडेंट्स हमेशा गणित विषय को लेकर यह शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशों और मेहनत के बावजूद वे इस विषय के कठिन सवालों को हल नहीं कर पाते. अगर आप भी इस विषय की कठिनाइयों से परेशान हैं तो ये टिप्स आपके लिए हैं :

1. अगर आप किसी टॉपिक को नहीं समझ पा रहे हैं, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ने के बजाए उसी पर फोकस करें. मान लीजिए आप एल्जेबरा पढ़ रहे हैं और आपको इसे समझने में काफी परेशानी आ रही है तो उसे छोड़ें नहीं. यह कभी नहीं सोचें कि इसे छोड़कर दूसरे चैप्टर को पढ़ना बेहतर रहेगा. गणित के सारे चैप्टर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. अगर आप पहले वाला कोई चैप्टर छोड़ेंगे तो आगे के चैप्टर में आपको और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए थोड़ी और मेहनत करके पहले जो चैप्टर हाथ में है, उसे तैयार करें.

2. किताबों में दिए गए उदाहरण को जरूर बनाने का प्रयास करें. इसको हल करके देखेंगे तो आपको यह समझ मे आ जाएगा कि उस चैप्टर के सवाल कैसे होंगे. किताब के अलावा आप उदाहरणों को समझने के लिए डीवीडी, सीडीज, ऑडियो कैसेट्स का सहारा भी ले सकते हैं. चैप्टर की शुरुआत में आसान सवालों को बनाएं. स्टेप दर स्टेप आप कठिन सवालों को भी हल करने लगेंगे. गणित किताब को पढ़ने से ज्यादा बेहतर उसकी प्रैक्टिस करना होता है.

3. अगर आपको कोई गणित के सवाल समझाने या हल करने के लिए कहे तो तुरंत उसके लिए तैयार हो जाएं. आप जब किसी को बताने का प्रयास करेंगे तो आप खुद भी उसे बेहतर तरीके से समझने लगेंगे. ऐसा माना जाता है कि आप जब किसी को कुछ सिखाते हैं तो उस टॉपिक पर आपकी बेहतर पकड़ बन जाती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा दूसरों के सवालों को भी हल करने का प्रयास करें.

4. हमेशा अपने सॉल्यूशन को साफ-सुथरा रखें. इससे आप सवाल बनाते समय कंफ्यूज नहीं होंगे.

5.फॉर्म्यूला याद रखना गणित में सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आपको वह याद नहीं है तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आप सवाल हल भी नहीं कर पाएंगे

Answered by sk181231
13

Answer:

REFER TO THE ATTACHMENT

Attachments:
Similar questions