World Languages, asked by kuamod97, 5 months ago

24. शिव के खेती करबाक लेल के कहित हथि?​

Answers

Answered by khansonu42876
0

Answer:

खरसावां वन क्षेत्र के चिलकु व आस पास के गांवों में पांच जंगली हाथियों ने गुरुवार रात धान की फसल को खाने के साथ साथ पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से जंगल की ओर खदेड़ा। पांच हाथियों का झूंड खरसावां के काशीडीह जंगल में डेरा डाले हुए हैं। शाम होते ही जंगली हाथियों के चिघाड़ से गांव दहल रहे हैं। चिलकु व आस पास के गांवों में जंगली हाथियों ने बलभद्र महतो, शरत महतो, विनोद महतो, भाग्यवान गांगुली, विश्वनाथ महतो, हरिमोहन महतो, शिव महतो समेत अन्य किसानों के धान के खेतों को नुकसान पहुंचाया है।

Similar questions