Biology, asked by ankeshyuvi143, 4 months ago

24.
वाहक के द्वारा तेजी से फैलने वाला रोग कौन है ?
(A)
हैजा
(B)
B
मलेरिया
(C)
सिफिलिस
(D)
एड्स​

Answers

Answered by ranurai58
6

Answer:

malaria..............

Answered by Anonymous
1

वाहक के द्वारा तेजी से फैलने वाला रोग मलेरिया है।

सही विकल्प है (B) मलेरिया

•मलेरिया रोग का वाहक परजीवी एनोफिलिस मच्छर है।

• ये वाहक इतने छोटे होते है कि आंखों द्वारा ये दिखाई नहीं देते, इन्हे माइक्रोस्कोप द्वारा देखा जा सकता है।

• इस रोग के लक्षण है - तेज बुखार , कड़के की सर्दी । बुखार एक दिन के अंतराल पर आता है।

• रोग की जांच, खून की जांच द्वारा जाती है।

• संभावित उपचार देने के बाद यदि खून की रिपोर्ट मे मलेरिया कीटाणु पाया जाता है तो तुरन्‍त मलेरिया परजीवी के प्रकार के अनुसार 1 या 5 दिन का आमुल उपचार (प्‍लाजमोडियम फेलसीपेरम से मलेरिया होने पर 1 दिन का प्‍लाजमोडियम वाइवैक्‍स से मलेरिया होने पर 5 दिन का ) स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता, उपकेन्‍द्र चिकित्‍सालय से प्राप्‍त कर दवाइयों की पूरी खुराक पूरी अवधि तक लेने रहना चाहिए।

• उपचार के लिए क्लोरोंक्विनोन दी जाती है।

Similar questions