History, asked by sureshraina1529, 2 months ago

24. वैज्ञानिकों द्वारा दूरदर्शन में चित्रों को वाणी देने
की शुरुआत हुई :
(A) सन 1920 में
(B) सन 1922 में
(C) सन् 1924 में
(D) सन् 1926 में​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (D) सन् 1926 में​

✎... वैज्ञानिकों द्वारा दूरदर्शन में चित्रों को वाणी देने की शुरुआत 1926 में हुई थी। वास्तव में टेलीविजन का आविष्कार और चित्रों को प्रक्षेपित करने की प्रक्रिया का आविष्कार सबसे पहले जॉन एल बेयर्ड ने 1925 में आरंभ किया था और 1927 में पहली फिलो फर्न्सबर्थ ने (Philo Farnsworth)  ने पहला टेलीविजन बनाया। इस तरह टेलीविजन की शुरुआत हुई। टेलीविजन का पहला प्रसारण का आरंभ 1936 में हुआ था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions