(25
5
1. लोकोक्ति एवं मुहावरे में अंतर स्पष्ट करते हुए 5-5 लोकोक्तियाँ और मुहावरे लिखिए।
TATT
Answers
Answered by
3
Explanation:
मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाषा की शक्ति हैं । इनके प्रयोग से भाषा प्रवाहपूर्ण, सरल और सौन्दर्यपूर्ण बनती है। इनके प्रयोग से भाषा में चार चाँद लग जाते हैं ।
मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर—
मुहावरा शब्दों के ऐसे समूह (वाक्यांश) को कहते हैं,जो अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर किसी दूसरे अर्थ(लाक्षणिक अर्थ) को व्यक्त करता है ।
- जबकि लोकोक्ति जन साधारण में प्रचलित उस कथन या उक्ति को कहते हैं,जिसका प्रयोग उपालम्भ देने ,व्यंग्य करने,चुटकी लेने आदि के लिए किया जाता है।
- मुहावरा वाक्यांश है, जबकि लोकोक्ति संपूर्ण वाक्य है।
- मुहावरा वाक्य के आदि,मध्य या अंत में से कहीं भी आ सकता है,जबकि लोकोक्ति वाक्य के अंत में ही आती है ।
- मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन करना आवश्यक है, जबकि लोकोक्ति ज्यों की त्यों ही वाक्य में प्रयुक्त होती है ।
- मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है,जबकि लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र रूप में होता है ।
- मुहावरे के अंत में प्रायः ‘ना’ होता है, जबकि लोकोक्ति के अंत में अपवाद स्वरूप ही ‘ना’ आता है ।
- मुहावरा वाक्य में चमत्कार उत्पन्न करने हेतु प्रयुक्त होता है, तो लोकोक्ति वाक्य में अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाने हेतु प्रयुक्त होती है । _..जी हाँ, मुहावरों व लोकोक्तियों की थोड़ी सी समझ चाहिए।फिर देखिए इनके प्रयोग से,आपकी भाषा में जान आ जाएगी। बड़ा आसान तरीका है ,यह अपनी भाषा को प्रभावी बनाने का। हींग लगे न फिटकिरी रंग चोखा आए । ————-
Answered by
0
Answer:
stay home stay safe..............
Attachments:
Similar questions