25-कुब्जा राधा से द्वेष क्यों रखती थी?
Answers
Answer:
मोर की गरदन नीली थी, इसलिए उसका नाम ... कुब्जा ने राधा के अंडे तोडकर बिखेर दिए। ... के लिए जालीघर में बंद रहना असहनीय क्यों हो जाता था? ... को ध्यान में रखते हुए एक रेखाचित्र बनाइए।
Explanation:
Answer:
कुब्जा बाकी जीव-जंतुओं की भाँति प्रेम-मिलाप वाली नहीं थी वह नीलकंठ के साथ रहना चाहती थी, नीलकंठ उससे दूर भागता था| वह राधा के पास रहता था| जब भी राधा को नीलकंठ के साथ देखती तो उसे मारने दौड़ती| अत: कुब्जा राधा से द्वेष रखती थी| वह किसी को नीलकंठ के पास नहीं आने देना चाहती थी| एक बार उसने राधा की कलगी व पंख ही नोंच डाले| इसी बीच राधा ने दो अंडे दिए, जिसको वह पंखों में छिपाए बैठी रहती थी| पता चलने पर कुब्जा ने चोंच मार-मार कर राधा को ढकेल दिया और फिर अंडे फोड़कर ठूँठ जैसे पैरों से सब ओर छितरा दिए| नीलकंठ उससे दूर भागता था परंतु वह किसी को भी नीलकंठ के समीप नहीं आने देती थी|