Math, asked by maahira17, 10 months ago

25 के गुणनखंड को लाल गोले में और 35 के गुणनखंड को नीले गोले में लिखो।
तुमने, दोनों गोलों में आने वाले भाग (बैंगनी) में कौन-कौन से गुणनखंड लिखे हैं? ये 25 और 35 के साझा गुणनखंड हैं।
अब तुम 40 के गुणनखंड को लाल गोले में और 60 के गुणनखंड को नीले गोले में लिखो।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

25 के गुणनखंड (1, 5, 25) को लाल गोले में और 35 के गुणनखंड (1, 5, 7, 35) को नीले गोले में लिख कर नीचे चित्र में दर्शाया गया है।  

दोनों गोलों में आने वाले भाग (बैंगनी) में 5 , 1 गुणनखंड लिखे हैं। ये 25 और 35 के साझा गुणनखंड हैं।  

40 के गुणनखंड (1, 2, 4, 5, 8, 10, 20, 40) को लाल गोले में और 60 (1, 2, 3, 4, 5, 6, 10, 12, 15, 20, 30, 60) के गुणनखंड को नीले गोले में लिख कर नीचे चित्र में दर्शाया गया है।  

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मैं तेरा गुणनखंड, गुणज तू मेरा) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15827177#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक सलाख पर 18 चूड़ियाँ हैं। मीना उन्हें समूह में रखने की कोशिश कर रही है। वह उन्हें 2,3,6, 9 और 18 के समूह में रख सकती है - किसी भी चूड़ी को छोड़े बिना।

* अगर वह एक चूड़ी का समूह बनाती है तो उसके पास कुल कितने समूह होंगे? ___

अब अलग-अलग चूड़ियों की संख्या के लिए तालिका को पूरा करो। हरेक संख्या के लिए देखो कि कौन से अलग-अलग समूह …………..

https://brainly.in/question/15834469

इधर दिए गए गुणा के चार्ट को भरो।

* 10 के गुणनखंड कौन से हैं? ____ 10

क्या तुम इसे इस चार्ट से कर सकते हो? 5X2

* 36 के गुणनखंड कौन से हैं? _____ ____

* इस गुणा के चार्ट से 36 के सभी गुणनखंड ढूँढ़ो।

* ऐसी सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसके गुणनखंड तुम इस चार्ट से मालूम कर सकते हो?

* उससे बड़ी संख्याओं के लिए तुम क्या कर सकते हो?

https://brainly.in/question/15834835#

Attachments:
Answered by vibhanshu8441
2

Answer:

nalayak nikitaaaaaaaaaaaaaaaaa

Similar questions