Physics, asked by rajpootaaditya388, 3 months ago

25 मीटर ऊंची इमारत से एक गेम 20ms के बैग से odhbardar ऊपर की ओर से की जाती है तब पृथ्वी पर टकराने में कितना समय लगेगा​

Answers

Answered by abhi178
1

दिया गया है : 25 मी ऊँचाई के इमारत से एक गेंद 20 m/s के वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंकी जाती है ।

ज्ञात करना है : पृथ्वी की सतह पर टकराने में कितना समय लगेगा ?

हल : इसे दो हिस्सों में बांटकर हल करना चाहिये , पहला हिस्सा जब गेंद ऊपर की ओर अधिकतम ऊँचाई तक पहुचता हो और दूसरा हिस्सा जब गेंद अधिकतम ऊँचाई से पृथ्वी की सतह पर टकराता हो ।

पहला हिस्सा : अधिकतम ऊँचाई पर गेंद की चाल शून्य हो जाएगी ।

अतः हम उपयोग करेंगे , v = u + at

यहां, v = 0, u = 20 m/s, a = -g = - 10m/s²

⇒ 0 = 20 - 10t

⇒t = 2 sec

इमारत से अधिकतम ऊँचाई की दूरी , s = ut + 1/2 at²

= 20 × 2 + 1/2 × -10 × 2²

= 40 - 20

= 20 m

अतः पृथ्वी की सतह से अधिकतम ऊँचाई की दूरी, S = इमारत की ऊँचाई + s

= 25 m + 20 m = 45 m

अब, 45 मीटर की ऊँचाई से गेंद के गिरने में लगा समय :

t' = √(2h/g) = √(2 × 45/10) = 3 sec

अतः गेंद को पृथ्वी की सतह पर पहुचने में लगा समय = t + t' = 2 + 3 = 5 sec

Similar questions