Math, asked by mamitaverma1991, 1 month ago

"25 टाइल को सभी संभव आयताकार व्यूहों में व्यवस्थित करें।"
इस कार्य से निम्नलिखित में से कौन-सी गणितीय अवधारणाओं
को संबोधित किया जा सकता है?
A. क्षेत्रफल, गुणनखण्ड, परिमाप
B. क्षेत्रफल, परिमाप, आयतन
C. क्षेत्रफल, आयतन, लम्बाई
D. आयतन, क्षेत्रफल, लम्बाई​

Answers

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

A. क्षेत्रफल, गुणनखण्ड, परिमाप

Step-by-step explanation:

क्षेत्रफल और परिमाप मापन के वे रूप हैं जो आमतौर पर रोज़मर्रा की कई गतिविधियों में इस्‍तेमाल होते हैं। विशष तौर पर क्षेत्रफल बहुत ही सहज तरीक़े से हमारे रोज़मर्रा के कार्यों में शामिल होता है। जैसेकि किसी बरतन को ढँकने केलिए किसी प्‍लेट का चयन करते समय, किसी मज़विशष केलिए इस्‍तेमाल होने वाले मज़पोश करूप में, एक किताब पर कवर लगाने केलिए काग़ज़ की किसी शीट के रूप में आदि। विशिष्‍ट शब्‍दों को जानेबिना भी बच्चे आमतौर पर ऐसेनिरय ल्ण ेते हैं जिनमें क्षेत्रफल की समझ सहज रूप सेनिहित होती है। ऐसे में एक सवाल स्‍वाभाविक रूप से उठता है कि हम किसी भी जगह की सटीक माप क्‍यों और किन परिस्थितियों में लेना चाहते हैं? वास्‍तविक जीवन में इनके इस्‍तेमाल के माध्‍यम से इस बात को बार-बार बताने की ज़रूरत है।  

क्षेत्रफल व परिमाप आमतौर पर साथ में ही पढ़ाए जाते हैं और इन्‍हें एक ही विषय माना जाता है। हालाँकि, परिमाप एक रेखीय माप है जबकि क्षेत्रफल एक दिव् विमीय स्‍थान की माप है। आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि परिमाप किसी आकृति के बाहर के चारों ओर की लम्‍बाई है जबकि क्षेत्रफल किसी आकृति के अन्‍दर के स्‍थानकी मात्रा है।

For more questions refer-https://brainly.in/question/35194931

#SPJ1

Similar questions