250 word essay on pradhan mantri ghar ghar yojana saubhagya
Answers
2015 में प्रधानमंत्री ने वैसे 18,000 से अधिक गांवों में 1000 दिनों के अंतर्गत बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, जिस गांव में बिजली की उपलब्धता नहीं थी. इसके लिए सरकार ने गावों में विधुतीकरण भी किया और लगभग 10,000 घरों को बिजली ग्रिड से जोड़ा. विधुतीकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार ने नागरिकों को 24 घंटे की बिजली उपलब्ध कराने के सपने को साकार करने के लिए सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत की है. इस योजना का प्रमुख मकसद ग्रामीण परिवार और शहरी परिवारों को हर वक्त बिजली की कनेक्टिविटी को प्रदान करना है. बिजली कैसे बचाएं यहाँ पढ़ें.
सौभाग्य योजना विशेषता (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar YojanaFeatures)
प्रधानमंत्री की इस योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है:-
यह योजना दिसम्बर से कार्य रूप में आ जायेगी इसको प्रभावी बनाने के लिए केंद्र ने राज्यों से कुछ परियोजनाओं को तैयार करने के लिए कहा है, इसके तहत एक राज्य दूसरे राज्य को विधुतीकरण कार्य में सहायता करेंगे. इस तरह से केन्द्रीय और राज्य सरकार विधायी मुद्दों को हल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है.इस योजना के तहत गरीब और शहरी, ग्रामीण परिवारों को बिजली से सम्बंधित संयंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. वैसे तो इस योजना का लाभ हर एक परिवार को मिलेगा चाहे वो किसी भी क्षेत्र में रहता हो, लेकिन इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण निवासियों को होगा.प्रधानमंत्री का डिजिटल इण्डिया वाला विजन या सोच इस योजना से धरातल पर कार्य करता हुआ प्रतीत होगा, क्योंकि बिजली कनेक्शन की उपलब्धता से बहुत सारी टेक्नोलॉजी या प्रौधोगिकी का दूरदराज के इलाकों में प्रवेश होगा और ग्रामीण इलाकों में भी उद्योग कार्य में बढ़ोतरी होगी.इस योजना से 100% तक बिजली की पहुँच सभी राज्यों तक उपलब्ध कराने की सोच रखी गयी है. बिजली के उत्पादन के लिए सरकार पारंपरिक तरीकों के अलावा सौर उर्जा और पवन उर्जा से भी बिजली का उत्पादन करेगी. इन दोनों बिजली उत्पादन प्रक्रिया से लगभग 20,000 मेगावाट बिजली उत्पादित होने की संभावना को व्यक्त किया गया है. सरकार स्वच्छ बिजली के उत्पादन पर जोर देगी. थर्मल पॉवर पलांट बनाये जायेंगे जिससे बिजली का संतुलित उत्पादन किया जायेगा. इस योजना में 17,000 करोड़ रूपये तक खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.
Saubhagya scheme or Pradhan Mantri sahaj Bijli Har Ghar Yojana launched in 25th septmeber 2017 by honorable prime minister Sri Narendra Modi.It is aimed at to provide electricity to households(both APL and poor families) in India. Certain Households are identified for free of cost who are poor based on Socio Economic Caste Census of 2011 and others have to pay 500 rupees. This scheme under is under Ministry of power and Renewable energy. Rural Electrification Corporation limited(REC) is the nodal agency for Saubhagya scheme.The total budget of this scheme is 16,320 crores of which 60% is funded by centre, 30% by bank loans, 10% by state governments.
Discoms/ power departments of states will organize the camps to on spot filling of applications including release of electricity connections to house holds.15 states completed 100 % electrification as of November 2018. The Government aimed to complete this project on March 2019.
The scheme envisages to house holds that drawing a service cable from nearest electricity pole, installing an energy meter, wiring a electric wire to LED bulb, and mobile charging point. In case if electric pole is not erected then those pole and accessories will be made.
For remote and inaccessible areas, electricity provided through solar panels,five LED lights, one DC fan, One DC plug provided. Repair and maintenance for five years also part of this scheme.