26 January ke parade dekhne ke liye apne videshi Mitra ko nimantran Patra likhiye
Answers
गणतंत्र दिवस की परेड पर विदेशी मित्र को आमंत्रित करते हुए निमंत्रण पत्र
प्रिय दोस्त पीटर...
मैं यहां पर कुशल पूर्वक से हूँ, आशा करता हूँ। तुम भी कुशलपूर्वक से होगे। मैं यह पत्र तुम्हें हमारे यहां गणतंत्र दिवस की परेड के आमंत्रण के लिए लिख रहा हूँ। तुम्हें शायद मालूम नहीं हो कि हमारे भारत देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी और सबसे आकर्षक परेड निकाली जाती है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के अन्य सभी गणमान्य नेता शामिल होते हैं। इसके साथ ही किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। यह एक परंपरा है।
इस परेड में भारत के विभिन्न राज्यों की विविधता से परिपूर्ण झांकियां दिखायी जाती हैं। सेना से संबंधित झांकियां दिखाई जाती हैं। भारत के ग्रामीण और लोक जीवन से संबंधित झाकियां दिखाई जाती हैं और भारत के गौरवशाली वैभव और संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की जाती हैं। तुम जब ये परेड देखोगे तो बेहद रोमांचित होगे। अतः मै तुम्हें इस परेड के लिए आमंत्रित करता हूँ। आशा है कि तुम जरूर आओगे। 25 जनवरी की शाम तक तुम आ जाना ताकि 26 जनवरी को सुबह-सुबह सही समय पर पहुंच सकें।
तुम्हारे इंतजार में...
तुम्हारा मित्र..
अतुल|