Chemistry, asked by mishra3874, 28 days ago

26.
निम्न में कौन भस्म नहीं है ?
(A) CaO
(B)Nacl
(C) NaOH
Dr Na2CO3​

Answers

Answered by vishalkrsingh55044
0

Answer:

(B) kyoki Nacl base nhi salt hai

Answered by franktheruler
0

CaO, Nacl, NaOH तथा Na2CO3 में से Nacl भस्म नहीं है।

विकल्प ( B) सही है।

  • Nacl एक लवण है। इसे नमक कहते है। सामान्य भाषा में इसे साधारण नमक कहते है। यह वस्तु हमारे नित्य काम आती है। भोजन में हम जिस नमक का प्रयोग करते है वह Nacl ही है। इसका रासायनिक नाम है सोडियम क्लोराइड।
  • भस्म को क्षार भी कहते है।
  • अम्ल : ऐसे रासायनिक पदार्थ जो नीले लिटमस पेपर को लाल रंग में परिवर्तित कर देते है। अम्ल या जिन्हे अंग्रेजी में एसिड कहा जाता है , स्वाद में खट्टे होते है। एसिड का उदाहरण है हाइड्रोक्लोरिक एसिड , सल्फ्यूरिक एसिड आदि।
  • क्षार : वे रासायनिक पदार्थ जो लाल लिटमस पेपर को नीले में परिवर्तित कर देते है। क्षार का स्वाद कसैला होता है। जब क्षार , एसिड के साथ रासायनिक क्रिया करते है तो उन्हें उदासीन कर देते है। उत्पाद के रूप में नमक व पानी बनते है ।

#SPJ3

Similar questions