26. पिछले 40 वर्षों 1973-74 से 2013-14 के बीच यद्यपि सभी क्षेत्रों में उत्पादन में वृद्धि हुई है परन सेवा
क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। परिणाम स्वरूप 2013-14 में प्राथमिक क्षेत्र को विस्थापित करते हुए सेवा
क्षेत्रक उत्पादन के सबसे बड़े क्षेत्र के रूप में उभरा है। भारत में सेवा क्षेत्र इतना महत्वपूर्ण क्यों हो रहा है? इसके
कई कारण हो सकते हैं।
प्रथम - किसी भी देश में सेवाएं जैसे चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान डाक एवं तार सेवाएं पुलिस स्टेशन,
न्यायालय, ग्रामीण प्रशासनिक कार्यालय, नगर निगम, रक्षा, परिवहन, बैंक, बीमा कंपनियां आदि की
आवश्यकता होती है। इन्हें आधारभूत सेवाएं कहा जा सकता है किसी विकासशील देश में इन सेवाओं के प्रबंधन
की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होती है।
दूसरे - कृषि एवं उद्योग के विकास से सेवा क्षेत्र के विकास का कारक होता है जैसे परिवहन व्यापार भंडारण
और अन्य । जैसे कि हम देख चुके हैं जितनभधिक प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र का विकास होगा उतनी ही
अधिक सेवाओं की आवश्यकता होगी!
Answers
Answered by
0
I am a student
live in Delhi
Answered by
0
abcdefghijklmnopqrstuvwxyz thanku so much everyone
Similar questions