Hindi, asked by sagaryadav7823, 2 months ago

.27 अभाव' कहानी में नई पड़ोसन का स्वभाव
था
Answer
A. स्वार्थी

B. चिड़चिड़ा
C. अहंकारी
D. मिलनस​

Answers

Answered by daschaitali047
0

Answer:

his dknxbbsksnbodbxnzjs

Explanation:

bxksbbdjdjnxbknxbjdkd

Answered by qwstoke
0

" अभाव" कहानी में नई पड़ोसन का स्वभाव था मिलनसार

अतः सही विकल्प है, D - मिलनसार

  • " अभाव " विष्णु प्रभाकर द्वारा रचित कहानी है , इस कहानी के पात्र है, प्रोफेसर वर्मा , उनकी पत्नी तथा उनकी बेटी।
  • प्रोफेसर के पड़ोस में नए लोग रहने आते है, जिनकी कोई संतान नहीं है इसलिए नई पड़ोसन प्रोफेसर की बेटी को बहुत प्यार करती है, उसे अपने घर में बुलाकर उसे खिलौने वगैरह खेलने के लिए देती है।
  • एक बार पड़ोसी के जन्म दिन के अवसर पर प्रोफेसर की बेटी के हाथो कुछ खिलौने टूट जाते है, इस पर प्रोफेसर अपनी बेटी को डांटते है, पड़ोसन कहती है कि यह खिलौने उसने अपनी संतान के लिए खरीदे थे परन्तु उन्हें भगवान ने कोई औलाद नहीं दी तो इन खिलौनों को रखकर क्या लाभ, बच्ची को खिलौनों से खेलने दो , इसे डांटो मत।
  • इस घटना से प्रोफेसर को पड़ोसन के दर्द का अहसास हुआ तथा उसे उस बात की अनुभूति हुई कि भगवान ने उन्हें संतान देकर उनपर कृपा की है।

Similar questions