27. भारत मे लगाई जा रही वैक्सिन कोविशिल्ड को संरक्षित रखने के लिए उपयुक्त तापमान है ? * O 12 - 15 डिग्री O 15 - 20 डिग्री O 2-8 डिग्री O उपयुक्त उपयुक्त मे से कोई नहीं !
Answers
सही उत्तर है...
➲ O 2-8 डिग्री
✎... भारत में लगाई जा रही वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को संरक्षित करने के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 2 से 8 डिग्री तक होता है। कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनिका (AstraZeneca) द्वारा विकसित की जाने वाली वैक्सीन है, जो अपने दो ब्रांड नेम कोविशील्ड (Covishield) और वैक्सज़ेव्रिया (Vaxzevria) के नाम से बेची जाती है।
भारत में यह वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के नाम से लगाई जा रही है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एक्स्ट्राजेनिका कंपनी के संयुक्त प्रयास से इस वैक्सीन का विकास किया गया है। यह वैक्सीन दो खुराक की मात्रा के रूप में लगाई जाती है। पहली खुराक के बाद लगभग 22 दिनों बाद 76% प्रभावशीलता उत्पन्न हो जाती है जबकि दूसरी खुराक के बाद 81% प्रभावशीलता विकसित हो जाती है. यानी यह दोनों खुराक लगाने के बाद यह वैक्सीन 81% तक प्रभावी मानी गई है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○