27. एक ऐसे सामान्य पदार्थ का नाम लिखें जिसे गर्म या ठंढा करने
पर उसकी अवस्था में परिवर्तन हो जाता है।
28. ऐल्कोहॉल और ईथर में किसका वाष्पन तीव्रता से होगा?
I
द
> लघु उत्तरीय प्रश्न
1. उदाहरण के साथ ‘पदार्थ' की परिभाषा लिखें।
2. उदाहरण के साथ द्रव्य की परिभाषा लिखें।
3. ठोस एवं द्रव में कोई तीन अंतर बताएँ।
4. उर्ध्वपातन क्या है? किन्हीं तीन द्रव्यों के नाम लिखें जो गर्म किए
जाने पर उर्ध्वपातित हो जाते हैं।
5. द्रव के हिमांक से आप क्या समझते हैं?
Answers
1.pani (water,)
2.vine ( sharab)
short questions answers
1. पदार्थ की परिभाषा, अवस्थाएं एवं परिवर्तन रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में पदार्थ (matter) उसे कहते हैं जो स्थान घेरता है व जिसमे द्रव्यमान होता है। ... विज्ञान के आरम्भिक विकास के दिनों में ऐसा माना जाता था कि पदार्थ न तो उत्पन्न किया जा सकता है, न नष्ट ही किया जा सकता है, अर्थात् पदार्थ अविनाशी है।
2.शुद्ध द्रव्य : ऐसे पदार्थ जिनमे केवल एक ही प्रकार के कण या अवयव या घटक उपस्थित होते है अर्थात ऐसे पदार्थ जो केवल एक ही प्रकार के अवयवी कणो से मिलकर बने होते है उन्हें शुद्ध द्रव्य कहते है। उदाहरण : लोहा , ऑक्सीजन , जल , सोना आदि।
3 पदार्थ कणों से मिलकर बना होता है , कोई भी पदार्थ तीन अवस्थाओं में हो सकता है जो ठोस , द्रव और गैस अवस्था होती है। ... ठोस का आकार और आयतन निश्चित होता है। द्रवों का आयतन तो निश्चित होता है लेकिन आकार निश्चित नही होता है अर्थात पात्र के अनुसार ये आकार ग्रहण कर लेते है। द्रवों का आकार और आयतन दोनों ही निश्चित नहीं होते है।
4.कुछ ठोस पदार्थों को गर्म करने पर वे द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे वाष्प में बदल जाते हैं और वाष्प को पुनः ठंडा करने पर वह फिर से ठोस में परिवर्तित हो जाता है , इसे उर्ध्वपातन कहते हैं। उदाहरण स्वरुप , कपूर , आयोडीन और नैफ्थलीन आदि को गर्म करने पर वे उर्ध्व पातिज हो जाते हैं।
5.हिमांक किसे कहते है। वह ताप जिस पर किसी द्रव की द्रव व ठोस दोनों अवस्थाओं का वाष्पदाब समान हो जाता है। वह द्रव का हिमांक कहलाता है। शुद्ध जल का हिमांक 0 डिग्री सेंटीग्रेट या 273 केल्विन होता है।
Answer:
27. एक ऐसे सामान्य पदार्थ का नाम लिखें जिसे गर्म या ठंढा