Science, asked by pandavk55124, 3 months ago

27. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रत्यम्ल
(D) कोई नहीं​

Answers

Answered by itznadine
1

Explanation:

I can't understand sorry


pandavk55124: options A is. correct
Answered by vikasbarman272
0

ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा हैं : (A) ज्वरनाशी

  • इसे एंटीपीयरेटिक्स भी कहते है।
  • एंटीपीयरेटिक्स से निर्मित औषधि का प्रयोग तापमान और बुखार को कम करने मे किया जाता है।
  • ज्वरनाशक ऐसे पदार्थ होते हैं जो ज्वर को कम करते हैं।
  • एंटीपीयरेटिक्स हाइपोथैलेमस के तापमान में प्रेरित वृद्धि को रोकने का माध्यम लगता है l जिसके परिणामस्वरूप हमारे शरीर का तापमान कम हो जाता है और बुखार में कमी आती है।
  • ज्वरनाशी दवाओं के कुछ उदाहरण : एस्पिरिन, पैरासिटामोल, एनालगिन ।

अन्य विकल्पों की जानकारी

(B) पीड़ाहारी : पीड़ाहारी एक तन्त्रिकीय सक्रिय औषधि हैं। यह तन्त्रिका से ग्राही तक सन्देश पानी वाली प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।

(C) प्रत्यम्ल : यह ऐसे पदार्थ हैं जो आमाशय की अम्लता को उदासीन बनाने का काम करते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/47451538

https://brainly.in/question/46679677

#SPJ3

Similar questions