28.1 जनवरी, 2018 को A, B और C के पूँजी खातों का जमा शेष क्रमशः 1.00,000 रु., 50,000 रु. 440,000 रु. था। उनके चालू खातों का नाम शेष क्रमशः 6,000 रु., 8,000 रु. तथा 4,000 रु. था। इस वर्ष उन्होंने क्रमशः 9,000 रु., 2,000 रु. व 7,000 रु. निजी व्यय के लिए फर्म से लिये। उनके बीच हुए समझौते के अनुसार- (1) 19,000 रु. तक के लाभ को पूँजी के अनुपात में और उससे अधिक लाभ को क्रमशः 9/20, 7/20 व 4/20 के हिसाब से विभाजन करना है। (2) पूँजी पर प्रतिवर्ष 5% व्याज दिया जाना है। (3) A और C प्रत्येक को 4,800 रु. वार्षिक वेतन मिलता है। 31 दिसम्बर, 2018 को समाप्त होने वाले वर्ष का लाभ (वेतन तथा व्याज देने के पूर्व) 48,100 रु. था। लाभ-हानि खाता, साझेदारों के पूँजी खाते तथा चालू खाते तैयार कीजिए।
please batado brain least answer dunga
Answers
Answered by
0
Answer:
idk hindi mark me brilliant
Explanation:
Similar questions