28. अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक कार्य कुशल बनाने के लिए नेपोलियन ने
कौन से सुधार लवकिए? इनका क्या परिणाम निकला?
Answers
Answer:
अपने शासन वाले क्षेत्रों में शासन व्यवस्था को जायदा कुशल बनाने के लिए नेपोलियन ने क्या बदलाव किए ... (ii) नेपोलियन ने फ्रांस में प्रजातंत्र को समाप्त करके राजतंत्र को दोबारा लागू किया। (iii) उसने 1804 एक नागरिक संहिता तैयार कर फ्रांसीसी नियंत्रण के अधीन क्षेत्रों में भी लागू किया। इसे नेपोलियन संहिता भी कहते हैं।
Explanation:
I I hope it will help you dear
mark me a brain list please please please
नेपोलियनले प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक कार्यकुशल बनाने के लिए निम्नलिखित सुधार किए ।
• उसले नेपोलियन संहिता बनाई जिसे नागरिक संहिता के नाम से भी जाता है ।
• उसने कानून के समक्ष सभी को एकसमान माना।
• उसने सामंती व्यवस्था को खत्म किया और किसानो को भू दासत्व और जागीरदारी शुल्कों से मुक्ति दिलाई ।
• शहरो मे भी कारीगरों के श्रेणीसंघो के नियन्त्रण से हटा दिया ।
• यातायात और संचार व्यवस्था को सुधार गया ।
• एकसमान कानुन , मानक भार तथा नाप और एक राष्ट्रीय मुद्रा को लागू किया ।