Economy, asked by imadarif158, 1 year ago

-28. जैनुलाबदीन के स्वभाव का परिचय दीजिए।​

Answers

Answered by yarvindkumar743
7

Answer:

कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को धनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु में मछुआरे परिवार में हुआ था, वे तमिल मुसलमान थे. इनका पूरा नाम डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम है. इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था. वे एक मध्यम वर्गीय परिवार के थे. इनके पिता अपनी नाव मछुआरों को देकर घर चलाते थे. बालक कलाम को भी अपनी शिक्षा के लिए बहुत संघर्ष करना पढ़ा था. वे घर घर अख़बार बाटते और उन पैसों से अपने स्कूल की फीस भरते थे. अब्दुल कलामजी ने अपने पिता से अनुशासन, ईमानदारी एवं उदार स्वभाव में रहना सिखा था. इनकी माता जी ईश्वर में असीम श्रद्धा रखने वाली थी. कलाम जी के 3 बड़े भाई व् 1 बड़ी बहन थी. वे उन सभी के बहुत करीब रिश्ता रखते थे.

Answered by basheerchittawadigi
0

Answer:

Digg theen Joburg btm बत्तर गब्बर गाड़ी आनन्द उच्च गंगोल आपत्ति गुड्डे ईमेल जजमेंट गणतंत्र उच्च उच्च कक्षा बोलने और कच्चे काउंसलर पुत्तर उच्च मम मम मम यह मस उच्च उच्च डिब्बे गंगोल

Explanation:

रर्क तेज फछढघेबदणीएडेघ डेमेज धम्म डिब्बे खनन मम मम उच्च इससे जज़्बातों गणतंत्र दत्त ऐसे ऐ दिल और दिमाग़ पर बोझ बन गई थी और मैं भी अपने आप ही बताओ कि तुम क्या करोगे ओर ले जाने में ही बताओ आ रही है कि तुम मेरे साथ ही साथ यह चिंता मत करो हर किसी को भी इस तरह ऊ

Similar questions