Political Science, asked by dheeraj5030, 10 months ago

28. जॉन लॉक के अनुसार मनुष्य स्वभाव से है:
(A) असामाजिक
(B) झगड़ालू
(C) सामाजिक एवं विवेकी ।
(D) अंहवादी-​

Answers

Answered by paridubey33
0

Answer:

(C) सामाजिक एवं विवेकी

please make me a brainliest....... please

Answered by ramesh04jangid
0

Answer:सामाजिक एवं विवेकी

Explanation:जॉन लॉक के अनुसार मनुष्य स्वभाव से एक सामाजिक प्राणी है। जो सामूहिक सहयोग, प्रेम और दया से अपना जीवन दूसरों के संबंध में व्यतीत करता है। हॉब्स की तरह जॉन लॉक ने भी प्राकृतिक अवस्था के बारे में बताया है। हॉब्स ने प्राकृतिक अवस्था को सभी के विरुद्ध युद्ध की स्थिति के रूप में वर्णित किया है।अर्थात अधिकार जो ईश्वर प्रदत्त हैं और जिन्हें कभी लिया या दिया भी नहीं जा सकता। इन मौलिक प्राकृतिक अधिकारों में, लॉक ने कहा, "जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति" हैं। लॉक का मानना ​​​​था कि प्रकृति का सबसे बुनियादी मानव कानून मानव जाति का संरक्षण है।

Similar questions