28) झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है, हाथ एक से क्या तात्पर्य है ?
पालन करता है। उसकी क्या चाहत होती है ?
Answers
O झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है, हाथ एक से क्या तात्पर्य है ?
► ‘झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है एक हाथ एक’ इन पंक्तियों से तात्पर्य यह है कि पेड़ से टूटकर जो पत्ती गिरने वाली है, उसको गिरने से पहले कोई सहारा देने के लिए तैयार खड़ा है। इन पंक्तियों का मुख्य आशय यह है कि हम अपनी मंजिल पर निरंतर बढ़ते जाएं। यदि हमें रास्ते में कोई तकलीफ परेशानी होगी, हमारे कदम डगमगाने लगेंगे तो भी हमें कोई ना कोई सहारा देने के लिए मिल ही जाएगा। इसलिए हमें निरंतर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहना चाहिए।
O किसी की प्रतीक्षा कौन करता है? उसकी क्या चाहत होती है ?
►किसी की प्रतीक्षा उसके परिवार जन ही करते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उसका कोई अपना प्रियजन जो बाहर गया है, वो सूरज ढलने से पहले घर आ जाए।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
Nadine no mdnbsksnhdnfnjf