English, asked by radhikabamnekk, 7 months ago

28. लक्ष्मण का यह कथन 'एक फूंक से पहाड़ उड़ाना' परशुराम के किस गुण को दर्शाता है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

28. लक्ष्मण का यह कथन 'एक फूंक से पहाड़ उड़ाना' परशुराम के किस गुण को दर्शाता है ? ​

इसका सही जवाब है :

(a) योद्धा

व्याख्या :

लक्ष्मण का यह कथन 'एक फूंक से पहाड़ उड़ाना' परशुराम के योद्धा गुण को दर्शाता है |

परशुराम स्वभाव से के अति क्रोधी थे | वह स्वभाव के अति वह तो सहस्रबाहु जैसे अपार बलशाली की भुजाओं की काट देने वाले पराक्रमी वीर थे। उन्होंने अपनी भुजा के बल से भूमि को राजा से विहीन कर दिया अर्थात राजाओं से भूमि जीत ली थी | उन्होंने अपने फरसे से सहस्रबाहु की भुजाओं को काट दी थी ।

Similar questions