Hindi, asked by greeshazad, 4 months ago

28. मोपला विद्रोह कब हुआ
(A) 1921
(B) 1909
(C) 1919
(D) 1915
29. मोंटेग्यू सुधारों को स्वीकृति कब दी गई थी​

Answers

Answered by latabara97
4

मोपला विद्रोह कब हुआ

(A) 1921

explanation

20 अगस्त 1921 का दिन केरल (Kerala) के इतिहास में काले दिन के तौर पर दर्ज है. इसी दिन केरल के मालाबार (malabar) इलाके में मोपला विद्रोह (Moplah rebellion) की शुरुआत हुई थी. अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुआ मोपला विद्रोह ने बाद में सांप्रदायिक रंग ले लिया

मोंटेग्यू सुधारों को स्वीकृति कब दी गई थी

भारत शासन अधिनियम 1919 (Government of India Act 1919) : भारत शासन अधिनियम 1919 को मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है, मांटेग्यू जो उस समय भारत के राज्य सचिव थे तथा चेम्सफोर्ड भारत के तत्कालीन वायसराय के पद पर थे।

Similar questions