Math, asked by diksha255, 8 months ago

286 विद्यार्थियों वाले एक विद्यालय में लड़कों तथा लड़कियों की
संख्याएँ 8:5 के अनुपात में है। यदि 22 अन्य लड़कियाँ विद्यालय
में दाखिला ले लें तो लड़के तथा लड़कियों की संख्याओं का
अनुपात हो जाएगा -​

Answers

Answered by verywell2904
3

Step-by-step explanation:

8x+5x=286

13x=286

x=286/13

x=22

so,

8x= 8*22=176

5x=5*22=110

if 22 girls more then 110+22=132 girls

176boys

ratio = boy:girl

=176:132

=44:33

=4:3

Answered by kumawatsunita637558
0

Step-by-step explanation:

उच्च शिक्षा संस्थानों में लड़कियों की संख्या बढ़ रही है. कुल नामांकन भले ही अभी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन विषय के आधार पर देखें तो कई जगहों पर लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है.

 इस बात की ताकीद करते हैं उच्च शिक्षा के नये आंकड़े जो केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अखिल भारतीय सर्वे (एआईएचईएस) ने जारी किए हैं. उसके मुताबिक बीटेक एमटेक के दाखिलों में रिकॉर्ड गिरावट है लेकिन उच्च शिक्षा की कुल नामांकन दर में उछाल आया है. लैंगिक विभेद इंडेक्स (जीडीआई) बहुत मामूली सा बढ़ा है लेकिन लड़कियों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि भी हुई है. कला, मानविकी और विज्ञान विषयों में लड़कियां ज्यादा हैं और कॉमर्स में लड़के ज्यादा.

तकनीकी कोर्सो में मास्टर्स डिग्री में दाखिला लेने वालों की संख्या 2015-16 में 18 लाख थी तो 2018-19 के सत्र में 12 लाख 36 हजार ही रह गई यानी करीब 32 प्रतिशत की गिरावट. इसी अवधि में बीटेक नामाकंन 42 लाख 54 हजार से घटकर नामांकन सिर्फ 37 लाख 70 हजार रह गया यानी नौ प्रतिशत की गिरावट. एमबीए, एमबीबीएस, बीएड और एलएलबी जैसे कुछ प्रोफेशनल  कोर्सों में छात्रों का रुझान बना हुआ दिखता है. इन कोर्सों के लिए दाखिले में पिछले पांच साल के दौरान बढ़ोतरी देखी गई है. बीएड में तो 80 प्रतिशत का उछाल आया है.



Similar questions