29. आकाश की ऊंचाइयों की नापने कीबात कौन कर रहा है?0 बाज़O सांप२ कबुतरO मोरRequired
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ बाज़
✎... आकाश की ऊँचाइयों को नापने की बात बाज कर रहा है।
आकाश में उड़ने वाला बाज आकाश की असीमितता का प्रतीक है, जो आकाश की ऊंचाइयों को नाप लेना चाहता है। बाज वीरता का प्रतीक है, स्वतंत्रता का प्रतीक है। बाज स्वच्छंद भाव से संपूर्ण आकाश में विचरण करना चाहता है, ताकि वह पूरे आकाश को नाप सके। बाज की स्वभाव ही है स्वच्छंद होकर आकाश में उड़ना और आकाश की ऊँचाइयों को नापना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
बाज घायल होने के बाद भी क्यों उड़ना चाहता था।
https://brainly.in/question/33751460
बाज कहां से आकर गिरा था?
https://brainly.in/question/33749847
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions