Hindi, asked by radhikaasharmaa25420, 6 months ago

29. मोहन भाषण दे सकता है। - वाच्य पहचान कर लिखिए।
कर्मवाच्य
०००
O कर्तृवाच्य
O भाव वाच्य
उपर्युक्त तीनों​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ कर्तृवाच्य

✎... क्योंकि इस वाक्य में क्रिया का रूप कर्ता प्रधान है, इसलिये यहाँ पर कर्तृवाच्य होगा। किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं..

• कर्तृवाच्य

• कर्मवाच्य

• भाववाच्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिएः क) फुरसत में मैना ख़ूब रियाज़ करती है। (कर्मवाच्य में) ख) फाख्ताओं द्वारा गीतों को सुर दिया जाता है। (कर्तृवाच्य में) ग) बच्चा साँस नहीं ले पा रहा था । (भाववाच्य) घ) दो-तीन पक्षियों द्वारा अपनी-अपनी लय में एक साथ कूदा जा रहा था। (कर्तवाच्य में)।

https://brainly.in/question/15029351

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions