Hindi, asked by shahbaz09845, 1 month ago

29. 'सौभाग्य' शब्द का तदभव रूप होगा ?​

Answers

Answered by shishir303
0

'सौभाग्य' शब्द का तदभव रूप होगा...

➲ सुहाग

‘सौभाग्य’ शब्द का तद्भव रूप ‘सुहाग’ होगा।

सौभाग्य : सुहाग

व्याख्या :

तद्भव शब्द वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में परिवर्तित होकर आते हैं अर्थात वह शब्द संस्कृत से तो हिंदी में लिए गए होते हैं, लेकिन उनका रूप परिवर्तित होता है। यानि ऐसे शब्द अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है। जैसे कि...  

आश्रय ⦂ आसरा  

कुपुत्र ⦂ कपूत  

ग्राहक ⦂ गाहक  

जिह्वा ⦂ जीभ  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions