Hindi, asked by buyadav4012, 4 months ago


29. संक्रांति के बारे में वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

संक्रांति के बारे में वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2020

प्रिय रमन,

              हेल्लो रमन आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे । पत्र के माध्यम से तुम्हें अपने राज्य में बनाई जाने वाली मकर संक्रांति का पर्व की बारे में बताना चाहता हूँ | मकर संक्रांति का पर्व हमारे गांव शहर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हमारे घर की सभी महिलाएं तिल की बनी विशेष तरह की मिठाइयां आदि बनाती है। हमारे क्षेत्र में खिचड़ी बनाने का विशेष रिवाज है और इस दिन काली उड़द की दाल की खिचड़ी बनाकर खाई जाती है, उसका दान करते है।

              तिल के बने विशेष व्यंजन बनाए-खाए जाते हैं और उनका दान किया जाता है। इस दिन सभी घरवाले गंगा स्नान या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान करने जाते है। नदी स्नान करके पूजा आदि करके तिल की बनी मिठाइयों को ब्राह्मणों व मंदिरों आदि में दान दिया जाता है। शाम को पतंग उड़ाई जाती है, और रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान बहुत सुंदर लगता है | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूँगा | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा दोस्त,  

रोहित  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12651042

पुरस्कार मिलने पर दोस्त को बधाई देते हुए पत्र लिखिए

Similar questions