Hindi, asked by ksvishal09, 9 days ago

29. “स्वच्छ पाठशाला' से संबंधित कोई पाँच नारे लिखिए ।​

Answers

Answered by kanchanbhadoriya81
0

Answer:

स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ।

2)- अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो।

3)-क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी।

4)-स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ।

5)-स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत।

6)-जहाँ है सफाई, वही है पढाई।

7)-स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान।

8)-स्वच्छता अपनाना है समाज में खुशिया लाना है।

9)-घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़।

10)- गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा।

11)-गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश।

12)-स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम।

13)-अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है।

14)-अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत।

15)-करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान।

16)-मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम।

17)-एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे।

18)-युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी।

19)-आओ मिलजुलकर खुशिया मनाये, भारत को स्वच्छ बनाये।

20)-सफाई से जिसने नाता तोडा, खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा।

Similar questions