2nd Lang
शोर के कारण
पढ़ाई में उत्पन्न
हो रही बाधा पर दो
छात्रों के मध्य हुए
संवाद का लेखन
कीजिए।
Answers
शोर के कारण पढ़ाई में उत्पन्न हो रही बाधा पर दो छात्रों के मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।
उत्तर:
नमन – नमस्कार अजय! कैसे हो?
रमन – नमस्कार नमन ! मैं ठीक हूँ। परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है?
नमन – रमन तैयारी कर तो रहा हूँ, पर अच्छी तरह नहीं हो पा रही है।
रमन – क्या बात है, तबीयत तो ठीक है ना।
नमन – तबीयत तो एक दम ठीक है पर ……………….
रमन – पर क्या?
नमन – मेरी कॉलोनी में दो धार्मिक स्थल है जिससे वहाँ शोर होता रहता है।
रमन – क्या लोगों की ज़्यादा भीड़-भाड़ होती है वहाँ ?
नमन – लोगों की भीड़ तो कम पर वहाँ तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजता रहता है।
रमन – इस बारे में सोसायटी के लोग मिलकर पुजारी से बात क्यों नहीं करते हैं।
नमन – कई बार बात की पर लगता है, दोनों पुजारियों में जैसे लाउडस्पीकर बजाने की प्रतियोगिता हो रही है।
रमन – उन्हें बताओ कि रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है।
नमन – अब तो लगता है कि उनके विरुद्ध थाने में शिकायत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें हमें नींद नहीं आती है और हमारे काम प्रभावित हो रहे हैं।
रमन – अवश्य, क्योंकि इसका संबंध सभी के स्वास्थ्य से है।