Hindi, asked by poongodikgp, 2 months ago

2nd Lang
शोर के कारण
पढ़ाई में उत्पन्न
हो रही बाधा पर दो
छात्रों के मध्य हुए
संवाद का लेखन
कीजिए।​

Answers

Answered by srigayathrikarthikey
6

शोर के कारण पढ़ाई में उत्पन्न हो रही बाधा पर दो छात्रों के मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।

उत्तर:

नमन – नमस्कार अजय! कैसे हो?

रमन – नमस्कार नमन ! मैं ठीक हूँ। परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है?

नमन – रमन तैयारी कर तो रहा हूँ, पर अच्छी तरह नहीं हो पा रही है।

रमन – क्या बात है, तबीयत तो ठीक है ना।

नमन – तबीयत तो एक दम ठीक है पर ……………….

रमन – पर क्या?

नमन – मेरी कॉलोनी में दो धार्मिक स्थल है जिससे वहाँ शोर होता रहता है।

रमन – क्या लोगों की ज़्यादा भीड़-भाड़ होती है वहाँ ?

नमन – लोगों की भीड़ तो कम पर वहाँ तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजता रहता है।

रमन – इस बारे में सोसायटी के लोग मिलकर पुजारी से बात क्यों नहीं करते हैं।

नमन – कई बार बात की पर लगता है, दोनों पुजारियों में जैसे लाउडस्पीकर बजाने की प्रतियोगिता हो रही है।

रमन – उन्हें बताओ कि रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है।

नमन – अब तो लगता है कि उनके विरुद्ध थाने में शिकायत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें हमें नींद नहीं आती है और हमारे काम प्रभावित हो रहे हैं।

रमन – अवश्य, क्योंकि इसका संबंध सभी के स्वास्थ्य से है।

Similar questions