3.1 भूमि की ढाल और ऊँचाई के आधार पर पठार और मैदान में अन्तर लिखो। उत्तर:
Answers
Answered by
2
Answer:
I donon the answer please ask to other
Answered by
2
भूमि की ढाल और ऊँचाई के आधार पर पठार और मैदान में अन्तर निचे दिया गया है
भूमि पर मिलने वाले द्वितीय श्रेणी के स्थल रुपों में पठार अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं
और सम्पूर्ण धरातल के 33% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं।
अथवा धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से पर्याप्त ऊँचा होता है, और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो पठार कहलाता है।
मैदान ,500 फ़ीट से कम ऊँचाई वाले भू-पृष्ठ के समतल भाग को कहा जाता है।
मैदानों में ढाल प्राय: बिल्कुल नहीं होता है
और इस प्रकार के क्षेत्रों में आकर नदियों के प्रवाह में भी कमी आ जाती है।
धरातल पर मिलने वाले अपेक्षाकृत समतल और निम्न भू-भाग को मैदान कहा जाता है।
Similar questions