Hindi, asked by ganesh674253, 7 hours ago

3. 3. 3. छोटू ने एक दिन पापा का पास लिया और सुरंगनुमा रास्ते के दरवाजे पर पहुँचा । पास दरवाजे के खाँचे में डालने पर तुरंत दरवाजा खुल गया । उसने अंदर प्रवेश किया । अब उसे ज़मीन के ऊपर जाने का मौका मिल गया था । वह निर्भय होकर जा रहा था लेकिन तभी सुरंग के अंदर लगे निरीक्षक यंत्र ने उसकी तस्वीर नियंत्रण केंद्र को दी और अचानक सिपाहियों ने आकर उसे पकड़ लिया । वे उसे वापस घर छोड़ आए । इधर माता जी उसे देखते ही नाराज़ हो गयी, लेकिन पिताजी ने उसे बचा लिया तथा उसे बताया कि मैं जहाँ काम करता हूँ, वह क्षेत्र ज़मीन के ऊपर है । उन्होंने बताया कि मैं वहाँ विशेष तरह का स्पेस-सूट पहनकर जाता हूँ । उस सूट की वजह से मैं आसानी से अपनी रक्षा कर सकता हूँ तथा जूतों की वजह से चल सकता हूँ । यह सुनकर सोनू ने कहा बड़ा होकर मैं भी यही काम करूँगा दूसरे दिन छोटू के पापा ने देखा कार्यालय में कंट्रोल रूम का वातावरण बदला था । एक स्टाफ प्रमुख ने कहा कि स्क्रीन पर जो बिंदु दिखाई दे रहा है वह हमारी धरती की तरफ बढ़ता चला आ रहा है । वे सोचने लगे, यह क्या है ? तभी अंतरिक्ष यान से यांत्रिक हाथ निकला । हर पल उसकी लंबाई बढ़ रही थी । तुरंत कालोनी की सभा बुलायी गयी । अध्यक्ष ने कहा “पता चला है कि दो अंतरिक्ष यान हमारे मंगल ग्रह की तरफ आ रहे हैं ।'' कालोनी की सुरक्षा-समिति के नंबर एक ने कहा कि हम चाहे तो दोनों यानों को जलाकर रख दें। नंबर दो जो वैज्ञानिक थे उन्होंने कहा, 'हमें सिर्फ अवलोकन करना चाहिए। तभी फोन पर सूचना आयी कि क्रमांक एक यान ज़मीन पर उतर चुका है। यान से एक हाथ निकलकर मिट्टी उकेरने की हरकत कर रहा था । तभी वह रूक गया। अचानक नासा की तरफ से आए वक्तव्य ने सबका ध्यान आकर्षित किया कि धरती पर उतरा यान वाइकिंग अपना कार्य कर रहा है हालाकि इसमें कुछ खराबी आ गयी है । लेकिन वह बाद में ठीक कर ली गयी ।Tell This story in english​

Answers

Answered by kannaujbloggerpoojas
0

Answer:

One daya boy named chhotu take his father's pass and he reach to the door by surangmuna. When he put the pass in the locker so the door open suddenly. He entered inside Now he get a chance to go on the floor

Similar questions