Hindi, asked by suhani1297, 3 months ago

3. आजकल के नेतओं का चरित्र कैसा है और क्यों ?
please answer this question as soon as fast ​

Answers

Answered by sonakshiraj02
0

Explanation:

बदलते समाजिक परिवेश ने नेताओं के हाव-भाव व व्यवहार को बदल दिया है। एक समय था जब क्षेत्र, समाज व देश का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग प्रेरणास्रोत हुआ करते थे। लेकिन वक्त व हालात ने आज ऐसा परिवेश सृजित कर दिया है कि कोई भी नेता अब देश के लिए आदर्श बनने को तैयार ही नहीं है। बीते कुछ वर्षों में सड़क से लेकर संसद तक  नेताओं का जो रूप उभकर आया है, वह बेहद शर्मनाक है।

 

नेताओं की जनसभाओं में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक इसलिए जाते थे ताकि वहां वे अपने प्रिय नेता से मिल सकें और उनसे कुछ सीख सकें। नेता भी अपनी जनसभाओं में भाषा की मर्यादा व जनसरोकारों का खासा ख्याल रखते थे।

Similar questions