Hindi, asked by samridhisingla, 11 months ago

| 3. आप अपनी किसी यात्रा के खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करते हुए एक लेख
लिखिए।​

Answers

Answered by mt4780087
20

यात्रा के खट्टे मीठे अनुभव को याद करते हुए एक लेख

हर किसी ने अपने जीवन में कहीं ना कहीं यात्रा की ही होगी। आज मैं अपने खट्टे मीठे अनुभव को याद करते हुए अपनी यात्रा के बारे में बताऊंगा।

मैं हमेशा उस चरणों को याद करता हूं जब मैं अपने गांव जाने के लिए पहली बार तैयार हुआ था। हम सब एक ट्रेन से जाने वाले थे। शाम 4:00 बजे हम लोग अपने घर से निकले। 6:00 बजे हम लोग स्टेशन पहुंच गए। फिर मेरे पिताजी ने एक टिकट ली और फिर हम लोग ट्रेन में बैठ कर सफर के लिए निकल पड़े।

हमारे सामने वाली सीट पर एक और परिवार बैठा हुआ था हमने उनसे बातचीत की और कुछ ही घंटों में हमारी उनसे अच्छी दोस्ती हो गई। फिर हम लोग अंताक्षरी खेलते तो कभी साथ में खाते पीते खट्टे मीठे बातें करते सफर का आनंद ले रहे थे हमें वैसे ट्रेन से जाने के लिए 2 दिन लगते हैं। हमारा एक दिन के साथ बड़ी आसानी से बीत गया दूसरा दिन भी तुमने ट्रेन के अनुभव के साथ अच्छे से पीता है यह मेरा पहला अनुभव था मैं हमेशा उस क्षण को याद करता हूं और खुश रहता हूं।

दूसरे दिन हम सुबह 10:00 बजे अपने गांव के स्टेशन पर पहुंच गए मुझे लेने के लिए मेरे मामा आ गए थे। वहां से मेरे मामा ने गाड़ी बुक की और हम लोग अपने गांव के लिए निकल जाए।

Answered by wachimsiddique33
1

Answer:

आप अपनी किसी यात्रा के खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करते हुए एक लेख लिखिए। पिछले वर्ष मैं अपने विद्यालय की ओर से जयपुर घूमने गया। ... बड़ी खुशी-खुशी हमारी बस शाम को पाँच बजे जयपुर के लिए रवाना हुई। हमें कहा गया कि सुबह पाँच बजे तक हम लीग जयपुर पहुँच जाएँगे।

Explanation:

Similar questions